घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन बनी खतरा

ढालवाला और चौदह बीघा क्षेत्र में घरों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन हादसों को न्योता दे रही है। लंबे समय से जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग लाइन शिफ्टिंग की मांग को उठाते रहे हैं। इसके बावजूद यहां समस्या जस की तस बनी हुई है। विद्युत विभाग बजट के अभाव का रोना रोकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। ढालवाला और चौदह बीघा में करीब तीन सौ घरों को छूकर 11 हजार किलोवाट की हाईटेेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। हाइटेंशन लाइन के कारण लोग अपनी छतों पर भी नहीं जा पाते हैं। कुछ वर्ष पूर्व ढालवाला राजीव ग्राम के समीप एक बालक छत के ऊपर से जा रही हाइटेंशन की चपेट मेें आ गया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। राजीव ग्राम ढालवाला के निवासी बीएस बिष्ट, रमेश रावत, श्रीचंद नेगी, सिताब सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह, राजकुमार मनियार ने बताया कि यहां से हाईटेंशन को शिफ्ट करने के लिए कई बार विद्युत विभाग से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन समस्या का निवारण नहीं हो पाया है। आला अधिकारी केवल आश्वासन देकर समस्या से अपना पीछा छुड़ा लेते हैं।



विद्युत विभाग मुनिकीरेती के उपखंड अधिकारी सौरभ चमोली ने बताया कि वर्तमान में हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग के लिए विभाग के पास बजट उपलब्ध नहीं है। इसको शिफ्ट करने के लिए डिवीजन में प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अंतर्गत ढालवाला, चौदहव् बीघा और शीशम झाड़ी क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का कार्य होना है। इसकी अनुमानित लागत करीब सवा करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि जैसे ही शासन स्तर से बजट की मंजूरी मिलेगी, हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।